समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। एनएच 11 सातलेरा उस स्टैंण्ड के पास रात ढाई बजे सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार में सवार तीन जनें घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बीकानेर के किशन कुमार पुत्र कमल किशोर व्यास, गौरव पुत्र विजय कुमार मूंधड़ा, मनमोहन पुत्र सुशील डागा घायल हो गये। कार में सवार युवक जयपुर से बीकानेर जा रहे थे और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा खाते हुए मुलड के ढेर से टकरा गई। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादरों ने एम्बुलेंस से तीनों को अस्पताल पहुंचाया।


