समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान विधानसभा में बजट के प्रत्युत्तर के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 3 गांवों में पीएचसी खोलने की घोषणा की है। बजट घोषणा के बाद श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के महिया समर्थक एवं ग्रामीण इन घोषणाओं को लेकर सोशल मीडिया पर विधायक महिया का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इसके अलावा विधायक महिया को दूरभाष पर भी लगातार बधाई मिल रही है। विधायक महिया ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव साधासर, आडसर के उप स्वास्थ्य केंद्रों को पीएचसी में क्रमोन्नत करवाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इन उपस्वास्थ्य केंद्रों को पीएचसी में क्रमोन्नत करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कई बार मुलाकात कर पत्राचार किया गया। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांव साधासर व आडसर के उप स्वास्थ्य केंद्रों को पीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। इसके अलावा गांव गुसांईसर बड़ा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की गई है । बता दें कि सोमवार को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा में श्रीडूंगरगढ़ शहर हेतु सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर बनवाने एवं नारसीसर-कुचौर मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने की घोषणा की है। जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है। इससे पूर्व मुख्य बजट व पूरक बजट में श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत सूडसर को उपतहसील बनाने, दुलचासर के पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत करने, श्रीडूंगरगढ़ तहसील कार्यालय पर सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय खोलने एवं श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत करवाने की घोषणा हो चुकी है।