समाचार गढ़ 23 अगस्त 2025 शनिवार सुबह 5:30 बजे लाडनूं-सुजानगढ़ रोड पर रोडवेज बस और एसयूवी की भीषण टक्कर में मोमासर गांव के प्रसिद्ध पेड़े बनाने वाले सुथार परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जिसमें एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में मिठाई व्यापारी ठाकरमल सुथार की माँ 70 वर्षीय लिछमा देवी, पत्नी 42 वर्षीय तुलछी देवी, बहन 50 वर्षीय शारदा देवी और गाड़ी चला रहे रतनगढ़ तहसील के बाढ़ा की ढाणी निवासी 42 वर्षीय हलवाई ओमसिंह राजपूत ने दम तोड़ दिया, जबकि तुलछी देवी के तीन बच्चे, एक भुआ और बेटी सुरक्षित बच गईं। महज कुछ दिन पहले ही ठाकरमल के पिता का निधन हुआ था और परिवार दिवंगत माता को पुष्कर स्नान कराने जा रहा था कि अचानक यह हादसा हो गया। ओमसिंह अपने परिवार का इकलौता सहारा था, खेती-बाड़ी और हलवाई का काम करके वह बूढ़े माता-पिता और दो मासूम बच्चों का पालन-पोषण करता था। इस दर्दनाक दुर्घटना ने तीन घरों को उजाड़ दिया और पूरे मोमासर तथा आसपास के गांवों में गम का माहौल छा गया है।










