
समाचार गढ़ 26 मई 2025 श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात मिली है। विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से लगभग 60 किलोमीटर लंबी 15 सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति सार्वजनिक निर्माण विभाग से मिली है। इन सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण से ग्रामीण क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और वर्षों पुरानी जर्जर सड़कों से छुटकारा मिलेगा।
स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों का विवरण:
1. एनएच-11 (हेमासर फाटा) से कालू रोड (श्रीडूंगरगढ़) – 2.50 किमी – ₹87 लाख
2. बेनिसर से दुलचासर – 3 किमी – ₹1.05 करोड़
3. धोलिया सड़क (सुनारों की जोहड़ी) से कालू रोड तक – 1.80 किमी – ₹63 लाख
4. लोडेरा से बिंजासर – 0.50 किमी – ₹15 लाख
5. एनएच-11 (बीगा) से भेरूनाथ मंदिर तापरडिया बास – 0.50 किमी – ₹15 लाख
6. बीगा से पुष्करणा बास होते हुए अभयसिंहपुरा तक – 1.80 किमी – ₹75 लाख
7. धर्मास से इंद्रपालसर हिरावतान तक – 3 किमी – ₹1.50 करोड़
8. एनएच-6 से शिवधोरा मंदिर, सरजनसर तक – 1 किमी – ₹35 लाख
9. गुसांईसर बड़ा से डेलवा – 4 किमी – ₹1.05 करोड़
10. पूनरासर से मानकरासर – 7 किमी – ₹1.28 करोड़
11. गुसांईसर बड़ा से थेह – 4 किमी – ₹72 लाख
12. श्रीडूंगरगढ़ से जैसलसर – 4.70 किमी – ₹83 लाख
13. ऊपनी से लिखमीसर उतरादा – 11.50 किमी – ₹2.67 करोड़
14. धनेरू से सोडवा (जिला सीमा) तक – 7.50 किमी – ₹1.35 करोड़
15. इंद्रपालसर सांखलान से ढाणी हथना जोहड़ तक – 6.50 किमी – ₹1.17 करोड़
विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र की जनता को वर्षों पुरानी समस्याओं से राहत मिलेगी और क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी।