
समाचार गढ़, 26 मई 2025, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 पर स्थित सातलेरा गांव के बस स्टैंड के पास आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रही गाय को टक्कर मार दी, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोग भी घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय उपजिला अस्पताल लाया गया है। फिलहाल घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और कुछ देर के लिए मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए जुड़े रहें समाचार गढ़ के साथ।


