भागवत कथा सुनने से होता है मोक्ष प्राप्त.. दण्डी स्वामी रामानन्द तीर्थ महाराज, कथा में गांवो से भी पहुंच रहे है लोग
समाचार-गढ़, 14 मई 2023। श्रीडूंगरगढ में भागवत कथा में वह शक्ति है जो मनुष्य को जीवन में हुए पापों से मुक्त कर करती है। यह हर प्रकार से मनुष्य जीवन को मोक्ष का मार्ग प्रदान करती है। यह बात रविवार को यहां के आडसर बास स्थित ओमप्रकाश, बुद्धमल, जगदीश प्रसाद, काशीराम, राधेश्याम सारस्वत परिवार द्वारा आयोजित किए जा रहे श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में अनन्तश्री दण्डी स्वामी रामानन्द तीर्थ महाराज द्वारा कहीं गई। महाराज ने कहा कि भगवान हमेशा अपने भक्तों पर कृपा करते है। इस संसार में पाप, पूण्य, छल, कपट हर कार्य का हिसाब देना होता है। इस दौरान उन्होंने धुर्वे व भरत महाराज औऱ चरित्र का व्यक्तांग सुनाया। कथा में संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। नगर पालिका के पूर्व प्रतिपक्ष नेता प्रतिनिधि राधेश्याम सारस्वत ने बताया कि कथा के बाद रात्रि को नानी बाई के मायरे का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें पण्डित सांवरमल कौशिक मायरे का वाचन कर रहे है। कथा में शहर के अलावा आस पास के गांवों से भी लोग पहुंच रहे है।
