
समाचार गढ़, 25 जनवरी 2025। महर्षि वाल्मीकि बाल संस्कार केंद्र मोमासर में संचेती परिवार द्वारा पाठ्य सामग्री, पानी कैंपर, टोफी के पैकेट भेंट किए गए स्वर्गीय संपतमल संचेती की 14वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में उनके सुपुत्रों अशोक कुमार, अरविंद कुमार, अरुण कुमार संचेती द्वारा अणुव्रत समिति मोमासर के तत्वाधान में महर्षि वाल्मीकि संस्कार केंद्र मोमासर में कार्यक्रम के दौरान भेंट किये गया। संस्कार केंद्र की ओर से ओमप्रकाश बाफना अणुव्रत समिति मंत्री मोमासर राकेश संचेती, कुमारी दिव्या संचेती संस्कार केंद्र के अध्यापक ओम प्रकाश मेघवाल, कुमारी सन्नू मेघवाल उपस्थित रहे। ओमप्रकाश बाफना ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।