
स्कूल शिक्षा परिवार ने भी किया बन्द का समर्थन
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। 11 मार्च सोमवार को सेवा संगठन के बंद के आह्वान पर स्कूल शिक्षा परिवार से संबंधित सभी निजी स्कूलें भी बंद रहेगी।स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष मूलचन्द स्वामी ने बताया कि शिक्षा विभाग के बेतुके आदेश को लेकर निजी स्कूलों में बेहद आक्रोश है।जहां निजी स्कूलों के हितों की बात आयेगी वहां सभी संगठन एकजुट होकर कार्य करेंगे।सोमवार को शिक्षा निदेशक के घेराव में स्कूल शिक्षा परिवार का पूर्ण समर्थन रहेगा।