समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। विद्या स्थली व सनशाइन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों द्वारा अपनी सृजनात्मक व वैज्ञानिक सोच का सजीव चित्रण करते हुए एक से बढ़कर एक मॉडल्स का निर्माण एवं सजीव प्रदर्शन किया गया। आयोजित में कार्यक्रम में मनीष शर्मा व हनुमान गुर्जर मुख्य अतिथि तथा संस्था के निदेशक राकेश व्यास, विज्ञान अध्यापक जेडी भारद्वाज और विद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। इस विज्ञान मेले में कक्षा आठ के छात्र आदिल और स्वरूप सिंह राजपुरोहित को पृथ्वी की घूर्णन मॉडल में प्रथम स्थान व कक्षा नौ के छात्र दर्शन मोदी, निरंजन सिंह, हर्ष अड़ावलिया, जय सेठिया को रासायनिक अभिक्रिया प्रयोग में द्वितीय स्थान, कक्षा 6 की छात्रा अंशिका महावर व कक्षा सात की छात्रा चाहत को ड्रीम हाउस मॉडल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाला के निदेशक राकेश व्यास द्वारा बच्चों को आधुनिक वैज्ञानिक प्रयोग व सोलर सिस्टम के बारे में जानकारी देकर प्रेरित किया गया।





