समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आशा सहयोगिनी यूनियन गठन के लिए मंगलवार को मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय सभागार में सुमन स्वामी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन हुआ। चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक सोहन गोदारा ने बताया कि यूनियन अध्यक्ष पद पर तुलसी देवी कीतासर, सचिव बबली कंवर कोटासर व अन्नपूर्णा देवी. पारीक, क्षेत्र प्रभारी सोनादेवी, प्रभारी मूलीदेवी तोलियासर, ममता देवी, नीतू कंवर सेरूणा, द्रोपदी, कांता देवी, निर्मला उदरासर, निर्मला किंतासर, सुमन ऊपनी, हीरादेवी पूनरासर, मीरा देवी, उपाध्यक्ष पद पर उर्मिला सिखवाल, कोषाध्यक्ष आशा देवी व सदस्य के रूप में हीरा देवी का निर्वाचन किया गया। गोदारा ने सभी को पद की शपथ दिलाई गई। इसके बाद यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपकर आशा सहयोगिनियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, प्रतिमाह 18 हजार रुपए मानदेय करने, लैपटॉप व मोबाइल व्यवस्था करने, दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई आदि मांगें की।



