समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर कांकड़ भेरूजी मंदिर के पास अभी अभी एक स्कूटी फिसलने से एक युवक गंभीर घायल हो गया है। जिसको सूचना मिलने के बाद आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एंबुलेंस से उपजिला अस्पताल लाया गया। 21 वर्षीय घायल युवक रोहित पुत्र मनोज कुमार सिखवाल कालूबास का निवासी है। वह तोलियासर भेरूजी के दर्शन कर वापस श्रीडूंगरगढ़ लौट रहा था। इस दौरान जब कांकड़ भेरूजी मंदिर के पास पहुंचा तो स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई और वह घायल हो गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रोहित को बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना थाने में मिलने के बाद एसआई रविन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…