एसडीएम मुकेश चौधरी आमजन से होंगे रूबरू, पंचायत समिति में होगी जनसुनवाई
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आमजन की समस्या सुनने के लिए कल गुरूवार को पंचायत समिति में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित होगी। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी पदस्थापन के बाद पहली बार जनता से रूबरू होकर जनसुनवाई में आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने की कोशिश करेंगे। इस जनसुनवाई में श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक स्तर के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेगे। आमजन चिकित्सा, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे ताकि अधिक अधिक समस्याओं का निराकरण हो सके।