समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में मिठाईयां बनाकर एक दूसरे को खिलाई, नए कपड़े पहने और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। अवसर था शब ए बारात का। यह त्यौहार मुस्लिम लोगों ने बड़े जश्न के साथ मनाया। रात भर इबादत दौर चला और सुबह कब्रिस्तान में जाकर परिजनों की मजारों पर दुआएं मांगी गई। बीती रात जलसा का आयोजन जामा मस्जिद मैदान में हुआ। जामसर से आये मौलाना सैयद मकबूल शाह सहित लोगों ने देश के लिए अमन चैन की दुआएं मांगते नजर आए। 23 मार्च को पाक माह रमजान के प्रारंभ होगा। जलसे में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे।


