समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 1 अक्टूबर 2022। महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्री डूंगरगढ़ में श्रीगोपाल राठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । श्रीगोपाल राठी ने बुजुर्गों की सेवा को हर व्यक्ति का पहला कर्तव्य बताते हुए कहा कि इससे हमारी सभ्यता एवं संस्कृति मजबूत होती है , ये हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है । डॉ एस के बिहाणी ने इस अवसर पर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया । सचिव सुशील सेरडिया ने बताया कि अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों का सम्मान हुआ एवं भैरूदान चेरिटेबल ट्रष्ट के आर्थिक सौजन्य से जरूरतमंदो को छड़ी, वॉकर आदि आवश्यक सामग्री वितरित की गई । इस अवसर पर रामचन्द्र राठी, तुलसीराम चोरड़िया,तोलाराम मारू, बजरंगलाल सेवग, निर्मल पुगलिया, विजय महर्षि, ललित बाहेती, सुरेश भादानी आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे । डॉ एस के बिहानी ने समिति एवं ट्रष्ट का आभार प्रकट किया ।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…