समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम चौरड़िया ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बीकानेर के सर्किट हाऊस में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की कई मांगों का ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन देते हुए तहसील के सबसे पुराने ग्राम लाधडिया से पंचायत मुख्यालय डेलवा सम्पर्क सड़क बनाई जाये। उन्होंने बताया कि इस सड़क के नहीं होने से लगभग 10 गाँवो के 20 हजार ग्रामीण प्रभावित होते है। नगरपालिका में स्थाई अधिशाषी अधिकारी लगाने की भी मांग की ताकि महंगाई राहत कैंप में जनता के कार्य सुचारू रूप से हो सके। राज्य सरकार ने बजट में श्रीडूंगरगढ़ के लिए ट्रॉमा सेंटर की घोषणा की थी, उसके लिए जल्द से जल्द स्वीकृति दी जाए। चोरडिया ने जलदाय विभाग की अनियमितताओं एवं वार्डो में पानी की पाइप लाइन डालने का भी ज्ञापन दिया है।