
समाचार गढ़ 29 जून 2025 गैर सरकारी स्कूलों के संगठन स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन सेवा की महत्वपूर्ण बैठक रविवार शाम 5 बजे आडसर बास स्थित संस्कार स्कूल में आयोजित की जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में संगठन से जुड़े सभी निजी विद्यालयों के संचालक भाग लेंगे तथा आगामी शिक्षा सत्र की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुसाई ने बताया कि नए सत्र की शुरुआत से पहले यह बैठक कई दृष्टिकोण से अहम रहेगी। इसमें शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, विद्यालयों के समक्ष आने वाली संभावित चुनौतियाँ, एवं संगठन की आगामी गतिविधियों को लेकर गहन मंथन किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिए जाने की संभावना है जो गैर सरकारी स्कूलों के संचालन को सुगम और प्रभावी बनाने की दिशा में सहायक सिद्ध होंगे।