कस्बे में सेवा भारती ने प्रभात फेरी निकाल दी नववर्ष की शुभकामनाएं, छात्रों का हुआ स्वागत
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ की सेवा भारती आज सुबह सुबह प्रभात फेरी निकालते हुए नववर्ष की कस्बेवासियों को शुभकामनाएं देते नजर आए। प्रभात फेरी में सेवा भारती के छात्र भारत माता की जय के साथ नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे थे। सभी छात्रों के साथ में भगवा ध्वजा थी और देशभक्ति के गीतों के साथ प्रभात फेरी निकाली। यह प्रभात फेरी सरदारशहर रोड सेवा भारती छात्रावास से रवाना हुई जो नैत्र चिकित्सालय, रानी बाजार, शिव मीडिल स्कूल, झंवरों का मंदिर, हाई स्कूल रोड, मैन बाजार, बस स्टेण्ड, बिग्गा बास गणेशजी मंदिर होते हुए रेगर बस्ती जिसके बाद वापिस सेवा धाम छात्रावास पहंुची। इस दौरान सेवा भारती के छात्रों का जगह-जगह स्वागत किया गया, छात्रों को ज्यूस व मिठाईयां बांटी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष इन्द्रचन्द तापड़िया, तहसील अध्यक्ष रामवतार मूंधड़ा, गिरधारी जाखड़ तहसील मंत्री, लक्ष्मीनारायण भादू, सुभाष शास्त्री, पवन रोहीतान, कुंभाराम घिंटाला, केशवदेव सुथार सहित सेवा भारती से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
