समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। यहां राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर राजस्थान सेवा परिषद् के तीनों घटक राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद्, राज कानूनगो संघ, राजस्थान पटवार संघ के सदस्य, राजस्व सेवा परिषद् के बैनर तले उपशाखा श्रीडूंगरगढ़ के सभी अधिकारी एवं कार्मिकों ने 20 अप्रैल को अवकाश पर रहकर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा 21 अप्रैल को भी अवकाश पर रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बावजूद राज्य सरकार पूर्व में राजस्व सेवा परिषद् के साथ किये गये समझौते का क्रियान्वयन नहीं करती है तो 24 अप्रैल से समस्त कार्यों व प्रशासन गांवों व शहरों के संघ सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान का बहिष्कार किया जायेगा। गुरुवार को कार्मिकों के अवकाश पर रहने से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज गांवों से आने वाले लोग अपने काम के लिए दिनभर इधर से उधर भटकते रहे और कार्य नहीं होने से परेशान हो कर उन्हें शाम को बिना काम के ही वापस लौटना पड़ा। शुक्रवार को भी कार्मिकों के हड़ताल पर रहने और शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।