भामाशाह पुगलिया की सहायता से एसडीएम ऑफिस में शुरू हुई इंटरकॉम सुविधा
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखंड अधिकारी कार्यालय में इंटरकॉम टेलीफोन सुविधा का लंबे समय से अभाव चल रहा था जिसको देखते हुए समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से भामाशाह भीखमचंद पुगलिया द्वारा अपने आर्थिक सौजन्य से इंटरकॉम सिस्टम चालू करवाया गया है। यह सुविधा शुरू होने पर उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने प्रेरक तुलसीराम चौरड़िया एवं भामाशाह भीखमचंद पुगलिया का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इंटरकॉम की सहायता से कर्मचारी अधिक दक्षता के साथ जन सेवा के कार्य कर सकेंगे।