
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालू रोड स्थित सनातन सुनसान भूमि में गौ माता भंडारा गौशाला समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आज सातवां दिन था। आज कथा वाचक भाई श्री संतोष सागर जी महाराज ने सुदामा चरित्र एवं भगवान की अनेक लीलाओं का वर्णन किया। वहीं उन्होंने गौ सेवा का महत्व बताया एवं दान को ही असली पूंजी बताया। कथा में हजारों की संख्या में दूर दराज से भक्तजन पहुंचे एवं गोवंश के लिए दिल खोलकर दान किया। आज झांकी के साथ भाई श्री संतोष सागर जी ने कथा का समापन किया। आज कथा के मुख्य यजमान हरिप्रसाद सरोज देवी मोदी थे। बता दें कि अगले वर्ष 2025 में भागवत कथा के लिए आर्थिक सौजन्य हरिप्रसाद मोदी के छोटे भाई सीताराम जी मोदी का रहेगा। कथा के समापन के बाद आज महाशिवरात्रि के अवसर पर चार पहर के पूजन का भी आयोजन रखा गया था। जो कि रात्रि 8 बजे से प्रारंभ हो गई और सुबह तक चलेगी।



