समाचार, श्रीडूंगरगढ। श्रीमत सद्योजात स्वामी ने श्रीडूंगरगढ कस्बे की गोपाल गौशाला का बुधवार को अवलोकन किया। इस दौरान स्वामी ने अपने हाथों से गौवंश को गुड़ खिलाया और कहा कि गौ के दूध से निर्मित हर एक वस्तु अमृत तुल्य है। देसी गायों का दूध, घी, दही, मक्खन, छाछ मूत्र और गोबर सभी ऐसी औषधि है जो हर एक बीमारी को ठीक करने में कारगर है।



