समाचार गढ़, 8 अगस्त 2025।
श्याम परिवार संघ की एक अहम बैठक शुक्रवार शाम 5:50 बजे आयोजित की गई, जिसमें आगामी खाटू धाम पदयात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान पदयात्रा का औपचारिक पोस्टर विमोचन भी किया गया।

पोस्टर का विमोचन आपणों गांव सेवा समिति के अध्यक्ष जतन सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष भीखाराम सुथार व दीनदयाल प्रजापत के करकमलों से किया गया। इस मौके पर संघ के प्रह्लाद तोलम्बिया ने बताया कि खाटू श्याम जी की पदयात्रा दिनांक 28 अगस्त 2025 को प्रातः 7 बजे श्याम धोरा मंदिर से शुरू होगी, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए भव्य शोभायात्रा के रूप में रवाना होगी।

संघ की ओर से बताया गया कि इस पदयात्रा में शामिल होने के इच्छुक श्रद्धालु मोबाइल नंबर 9799308088 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में श्याम परिवार संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारियां तय की गईं।










