
प्रथम बरसी पर स्व. रेशमी देवी दुगड़ की पुण्य स्मृति में गौमाता के लिए 600 किलो तरबूज सेवा
श्री भैरव गोपाल गौशाला, तोलियासर
समाचार गढ़ 24 मई 2025 स्व. रेशमी देवी दुगड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र महावीर प्रसाद दुगड़ (सरदारशहर, हाल निवासी अहमदाबाद) द्वारा श्री भैरव गोपाल गौशाला, तोलियासर में 600 किलो तरबूज सेवा की गई।
इस आयोजन में सेवादार श्री प्रदीप कुमार पुजारी, श्री ॐ प्रकाश राजपुरोहित, नितेश सिंह, जसकरण सिंह एवं सम्पूर्ण गौशाला परिवार की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर गौमाताओं को तरबूज खिलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जीव दया गौशाला में दो नंदी घरों का विधिवत शिलान्यास, भामाशाहों का सहयोग सराहनीय
जीव दया गौशाला, धोलिया रोड
समाचार गढ़ 24 मई 2025 कस्बे की सबसे बड़ी गौशाला जीव दया गौशाला (जहां 2200 से अधिक गौमाता-नंदी निवासरत हैं) में आज एक साथ दो गौ माता नंदी घरों का भूमि पूजन और शिलान्यास विधि-विधान से किया गया।
प्रत्येक नंदी घर का आकार 10×50 फीट रहेगा और लागत ₹3,50,000 होगी।
पहला नंदी घर कालूबास के भामाशाह श्रीभगवान -जीवणी देवी राठी द्वारा बनवाया जाएगा, जबकि दूसरे नंदी घर के भामाशाह का नाम गोपनीय रखा गया है, जो बिग्गाबास से हैं।
इस अवसर पर संस्था के मंत्री शिवरतन सोमानी, कोषाध्यक्ष नथमल सोनी, सदस्यगण शिवभगवान मालपानी, ओमप्रकाश ज्याणी, रामअवतार मूंधड़ा, संतोष सोनी, तुलसीराम चोरड़िया, भंवरलाल दुगड़ सहित अनेक गौभक्त उपस्थित रहे।

संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी ने दानदाता परिवारों व समस्त उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से तन-मन-धन से गौसेवा में सहभागी बनने का आह्वान किया।