Nature

श्रीडूंगरगढ़ थाने दर्ज कुछ अपराध ख़बर, पढ़े एक साथ एक नज़र में

Nature Nature Nature

समाचार गढ़, 7 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ के गाँव मोमासर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार को एक व्यक्ति ने एक बालिका विद्यालय में घुसकर एक शिक्षक के साथ मारपीट की। इस गंभीर घटना से न केवल गाँव में बल्कि पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। राउमावि में मंगलवार सुबह 10:30 बजे, एक आरोपी धारदार हथियार लेकर स्कूल की दीवार कूदकर अंदर घुस गया और सीधे एक शिक्षक पर हमला कर दिया। स्कूल के अध्यापक और गाँव मोमासर के प्रतिष्ठित नागरिक 59 वर्षीय बीरबल कुमार पुत्र नथाराम मेघवाल ने इस संबंध में तोलाराम पुत्र देवाराम प्रजापत के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार, आरोपी दीवार फांद कर स्कूल में घुसा और जबरदस्ती स्टाफ रूम में पहुंचा। वहां उसने जातिसूचक गालियां देते हुए शिक्षक पर हमला किया, उनके चेहरे और सीने पर चोटें मारी और कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ निकेत पारीक को सौंप दी है।

समाचार गढ़, 7 अगस्त 2024। दहेज उत्पीड़न: 16 साल बाद न्याय की तलाश में थाने पहुंची दो बहनें

दहेज के ताने और मारपीट सहन करते हुए 16 साल से अपने विवाह को निभाने की कोशिश करने वाली दो बहनें अब न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंची हैं। परिवादिया 35 वर्षीय संतोष बिग्गा और उसकी बहन सुमित्रा ने अपने पतियों और उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है।

संतोष ने बताया कि उसका और उसकी बहन सुमित्रा का विवाह 2008 में रामामंडी बास, कालू निवासी पवन और दामोदर पुत्र मोहनलाल सारण के साथ हुआ था। विवाह के समय दो लाख नगद और दो मोटरसाइकिल दहेज में दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद पवन, दामोदर, सास पेमादेवी, ननद शारदा और ननदोई अशोक और अजय गोदारा ने दहेज की मांग को लेकर उन्हें ताने दिए और मारपीट की।

संतोष ने चार पुत्रियों को जन्म दिया जबकि सुमित्रा ने एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया। पांच साल पहले, चौथी कन्या के जन्म के एक माह बाद ही, आरोपियों ने संतोष को पुत्र पैदा नहीं करने की बात कहते हुए मारपीट की और घर से निकाल दिया। उसी दिन सुमित्रा को भी मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

दो वर्ष पूर्व, पंचायती समझौते के बाद, आरोपियों ने उन्हें वापस ससुराल ले जाने का वादा किया और कहा कि वे दहेज के लिए परेशान नहीं करेंगे। परंतु, आरोपियों ने अपने वादे पर कायम नहीं रहे और दोनों बहनों को परेशान करते रहे। 2 जुलाई 2024 को आरोपियों ने सुमित्रा के साथ फिर से मारपीट की। 5 जुलाई को उसे पीटकर अधमरी कर घर से निकाल दिया। 6 जुलाई को जब उनके पिता, बाबा रामरख और भाई सहीराम काका के यहां विवाह का कार्ड देने पहुंचे, तो उन्हें सुमित्रा के साथ मारपीट की खबर मिली। उन्होंने आरोपियों को ओलमा दिया, जिससे वे और भी गुस्से में आ गए और सुमित्रा को उनके सामने ही बुरी तरह पीटा। उसके पहने हुए गहने छीन लिए और घर से निकाल दिया।

सुमित्रा के बेहोश हो जाने पर परिजनों ने उसे श्रीडूंगरगढ़ लाकर इलाज करवाया। रात 11-12 बजे उसका भाई उसे लेने कालू पहुंचा, तब वह अपनी बच्चियों के साथ जान बचाकर भागी। आरोपियों ने गाड़ियों से रास्ता रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बिग्गा पहुंचने में सफल रहे। पीछे से आरोपियों ने उनकी गाय, भैंस सहित अनाज और सामान भी खुर्द बुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और जांच एसआई इंद्रलाल को सौंप दी है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि दहेज प्रथा का दंश आज भी हमारे समाज में गहरा है और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

गांव ऊपनी में आटा साटा विवाह के दुष्परिणाम: 18 वर्षीय युवती ने परिजनों पर दर्ज करवाया मामला

समाचार गढ़, 7 अगस्त 2024। गांव ऊपनी में आटा साटा के विवाह के कारण एक बार फिर कई रिश्तों पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। समाज सुधारकों के आह्वान के बावजूद आटा साटा के विवाह की कुप्रथाएं जारी हैं, जिसके दुष्परिणाम गांव ऊपनी में देखने को मिले हैं।

18 वर्षीय जसोदा पुत्री चंद्राराम गोदारा जाट ने अपनी दो बड़ी बहनों के पतियों सहित अपने भाई और अन्य परिजनों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जसोदा ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन संजू और गीतू का विवाह रीड़ी निवासी रामकिशन और मामराज पुत्र उमाराम जाखड़ के साथ हुआ था। वहीं जसोदा के भाई मनोज गोदारा का विवाह भी आटा साटा के तहत उसकी बहनों की ननद के साथ हुआ। जसोदा ने आरोप लगाया कि उसकी बहनों को उनके ससुराल वालों ने अत्यधिक दुख दिए, जिसके कारण गीतू अपने पति से अलग रहने लगी और संजू अपने मायके में ही रह रही है। गत 4 अगस्त 2024 को मामराज, रामकिशन, मनोज और मामराज के परिवार का माणकचंद जाखड़ तथा एक अन्य व्यक्ति शराब के नशे में उनके घर पहुंचे। आरोपियों ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए संजू और उसके छोटे बच्चों को जबरदस्ती उठाकर ले जाने का प्रयास किया। संजू के विरोध करने पर उसके बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट करते हुए अपहरण का प्रयास किया। इसी दौरान जसोदा की माँ के साथ भी मारपीट की गई और मामराज ने जसोदा की लज्जा भंग करने का प्रयास किया।

इसके अलावा, आरोपियों ने घर में रखी संदूक का ताला तोड़कर सोने के आभूषण चुराए। आस-पास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को सौंप दी है।

  • Ashok Pareek

    Related Posts

    भारत की कम्युनिस्ट मार्क्सवादी श्रीडूंगरगढ़ का 7 वां तहसील सम्मेलन,गोदारा सचिव,सिद्ध कोषाध्यक्ष चुने गए

    समाचारगढ़ 4 नवम्बर 2024 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी श्री डूंगरगढ़ का सातवां तहसील सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें प्रभारी किसान नेता लालचंद भादू डॉ सीमा जैन मौजूद थे सम्मेलन में…

    शहर में अपराध का आतंक: चोरी की घटनाओं का बढ़ता सिलसिला

    पुष्करणा स्कूल के पास महिला से चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना समाचारगढ़ 4 नवम्बर 2024 शहर में अपराध का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरी,…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    भारत की कम्युनिस्ट मार्क्सवादी श्रीडूंगरगढ़ का 7 वां तहसील सम्मेलन,गोदारा सचिव,सिद्ध कोषाध्यक्ष चुने गए

    भारत की कम्युनिस्ट मार्क्सवादी श्रीडूंगरगढ़ का 7 वां तहसील सम्मेलन,गोदारा सचिव,सिद्ध कोषाध्यक्ष चुने गए

    शहर में अपराध का आतंक: चोरी की घटनाओं का बढ़ता सिलसिला

    शहर में अपराध का आतंक: चोरी की घटनाओं का बढ़ता सिलसिला

    केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का श्रीडूंगरगढ़ आगमन, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत

    केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का श्रीडूंगरगढ़ आगमन, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत

    एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है तुलसी, स्वास्थ्य के लिए प्रकृति का अमूल्य वरदान, जाने कैसे

    एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है तुलसी, स्वास्थ्य के लिए प्रकृति का अमूल्य वरदान, जाने कैसे

    सोमवार 4 नवम्बर 2024 पंचांग के साथ देखे चौघड़िया

    सोमवार 4 नवम्बर 2024 पंचांग के साथ देखे चौघड़िया

    पहली बार आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव, बच्चों ने मंच पर दिखाई अनोखी प्रतिभा, बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां, भावनाओं का अद्वितीय संगम

    पहली बार आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव, बच्चों ने मंच पर दिखाई अनोखी प्रतिभा, बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां, भावनाओं का अद्वितीय संगम
    Social Media Buttons
    Telegram
    WhatsApp
    error: Content is protected !!
    Verified by MonsterInsights