समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मंगलवार 9 मई को स्थानीय बार एसोसिएशन ने वर्ष 2023 -24 चुनाव की घोषणा कर दी है। बार के मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी ने बताया कि बार एसोसिएशन श्रीडूंगरगढ़ के निर्वाचन में अध्यक्ष व सचिव पद के लिए 18 मई को चुनाव होंगे। बार की आम बैठक में सभी अधिवक्ता गण ने आम सहमति से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद सारस्वत को नियुक्त किया है ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने अधीनस्थ निर्वाचन कार्यक्रम को सम्पन्न करने हेतु वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी किशन स्वामी को तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति की व सहायक निर्वाचन अधिकारी सुखदेव व्यास, राधेश्याम दर्जी को बनाया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बार एसोसिएशन कोर्ट परिसर में चुनाव कार्यक्रम में आदर्श आचार संहिता आज से अधिसूचना जारी के साथ ही लागू होगी व चुनाव हेतु विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की है जो निम्न प्रकार से है
