समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जमीन विवाद को लेकर आज दो सगे भाइयों में लाठियां चली जिसके कारण 4 जने घायल हो गए हैं। मामला सेरूणा थाना क्षेत्र के गांव राजासर का है। चारों घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।देराजसर निवासी नंदराम नाई व रामचन्द्र नाई के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। मारपीट में में नंदराम व रामचंद्र तथा रामचंद्र के दो बेटे गिरधारी व हरीराम नाई घायल हुए है।