समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़़ तहसील के गांव मोमासर को राजकीय महाविद्यालय की सौगात दिलवाने पर गुरुवार को ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया का नागरिक अभिनंदन किया। इस दौरान विधायक महिया को घोड़ी पर बिठाकर डीजे की धुन पर गांव में स्वागत रैली निकाली गई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभास्थल पर गांव के नागरिकों ने विधायक को साफा एवं फूलमालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए राजकीय महाविद्यालय की सौगात दिलवाने के साथ ही अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्वीकृति दिलवाने पर आभार जताया।
इस अवसर पर बोलते हुए विधायक महिया ने कहा कि सकारात्मक विजन के साथ श्रीडूंगरगढ़़ क्षेत्र विकास पथ पर गतिमान है और ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन चार वर्षों में जनता विकास के मुद्दों को लेकर सजग हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि मोमासर के राजकीय महाविद्यालय को इसी सत्र से संचालित करवाया जाएगा और यथाशीघ्र भवन निर्माण की स्वीकृति दिलवाएंगे। ताकि मोमासर सहित आसपास के गांवों के सैंकड़ों विद्यार्थियों को बेहतर उच्च शिक्षा मिलें। इस दौरान उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैन सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ,श्रवण भामू रूपाराम जाखड़ हरिराम बेरा पूनाराम खिलेरी किशनाराम बेरा बजरंग भामू मनीर लखारा सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद भामू याकूब लखारा महावीर शर्मा केशराराम गोदारा मगाराम मेगवाल पूर्व प्रधान दुलाराम मेगवाल बीरबल पूनिया केशराराम मेगवाल कॉमरेड श्रवण संचेती बजरंग डबास ओमप्रकाश रोज सुमेराराम कुमार लूणाराम राड जेसाराम नायक राकेश भामु प्रमेसर संखोलिया दारासिंह राजपुरिहत भवारलाल पांडर मागीलाल पांडर पनाराम सीवल नथाराम बावरी श्रवण नाई मोमासर सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण व युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



