समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू ने गुरुवार को बिग्गाबास रामसरा में अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ों यात्रा के अंतर्गत देश को समता, संप्रभुता और सद्भावना के सूत्रों से पिरोने का कार्य हुआ है। उनके संदेश को हर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसके साथ ही मूलाराम भादू ने बिग्गाबास रामसरा के घर-घर जाकर राहुल गांधी के संदेश पत्र दिए और कांग्रेस के “हाथ से हाथ जोड़ों” अभियान के अंतर्गत राजस्थान की गहलोत सरकार की लोकप्रिय योजनाओं एवं बीजेपी के झूठे वादों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ों अभियान में कांग्रेस पार्टी से ज्यादा से ज्यादा नए लोग जुड़ रहे हैं और कांग्रेस सरकार को वापिस राजस्थान की जनता चुनाव जीताकर विधानसभा भेजेगी। इस अवसर पर भादू के साथ कन्हैयालाल सिहाग, उपसरपंच गोपाल मेघवाल, जियाराम, जैसाराम, मघाराम, श्रीराम जाखड़, गोपाल सियाग, मोहन सिहाग, चिमनाराम, भंवरलाल, मांगीलाल, गोवर्धन, तिलोकाराम मेघवाल, अमरूराम, पूर्णाराम, कानाराम, पंच प्रभुराम, पंच राजेंद्र, सहीराम, मुकनाराम, बिरजूराम, हीरालाल, राजूराम, सीताराम, जगदीश, जतिन व गिरधारीलाल सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।





