
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 16 मई। बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। गर्मी के तेवर देखते हुए उन्होंने चिकित्सा स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. श्रीकिशन बिहानी, बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी और खाजूवाला बीसीएमओ डॉ. मुकेश मीणा सहित चिकित्सा टीम मौजूद रही। सीएमएचओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और सुधार से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए।

डॉ. साध ने बताया कि अस्पताल में जल्द ही सोनोग्राफी मशीन की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा अस्पताल को अब फिजिशियन की भी सुविधा मिल गई है। डॉ. खेताराम को नियुक्त कर दिया गया है, जो यहां नियमित सेवाएं देंगे।
तेज गर्मी और हीटवेव की आशंका को देखते हुए डॉ. साध ने अस्पताल स्टाफ को सजग रहने की हिदायत दी, ताकि गर्मी से प्रभावित मरीजों को तुरंत उपचार मिल सके।