
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 16 मई 2025।लोक समता समिति श्रीडूंगरगढ़ समिति अध्यक्ष भरतसिंह राठौड़ ने आज जिला श्रम अधिकारी बीकानेर को एक ज्ञापन सौंपकर जलदाय विभाग के ट्यूबवेल/पंप चालकों को न्यूनतम मजदूरी दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधीन ग्रामीण क्षेत्रों में पंप चलाने वाले श्रमिकों को विभाग द्वारा ठेके पर कार्य कराया जाता है। ये पंप चालक विभाग के आदेश पर रोज़ 6 से 10 घंटे तक कार्य करते हैं, लेकिन उन्हें मात्र ₹100 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है, जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कहीं कम है।
राठौड़ ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से श्रमिकों के अधिकारों का उल्लंघन है। ज्ञापन में मांग की गई है कि पंप चालकों को सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी दर के अनुसार नियमित भुगतान दिलवाया जाए ताकि उनके आर्थिक शोषण पर रोक लग सके।