समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सिद्ध जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने सिद्ध जाति की जायज मांग के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र सौंपा है। विधायक सारस्वत के पास यह मांग लेकर पूर्व में सिद्ध जाति के
गोपालनाथ सिद्ध ठुकरियासर, पूनरासर से मुरली नाथ सिद्ध, ओंकारनाथ सिद्ध, नत्थानाथ सिद्ध, रामेश्वरनाथ सिद्ध, जगदीश नाथ, रीड़ी से किशननाथ सिद्ध, पोकरनाथ सिद्ध, हेमनाथ जाखड़, कालूनाथ सिद्ध, ईशरनाथ सिद्ध, लिखमादेसर से कुंभाराम सिद्ध, भादरनाथ सिद्ध, विश्वनाथ सिद्ध, मूलनाथ सिद्ध, पूर्णनाथ सिद्ध, ऊपनी से नोरंगनाथ सिद्ध, बाना से पुर्णनाथ सिद्ध, धनेरु से कालुनाथ सिद्ध, बरजांगसर श्रवणनाथ सिद्ध, लाखनसर से भिन्यानाथ सिद्ध, बेनीसर से मोहननाथ सिद्ध, देवनाथ सिद्ध, उत्तम नाथ सिद्ध, अभयसिंहपुरा खिराजनाथ सिद्ध, शेरूणा से भागुनाथ सिद्ध, श्रीडूंगरगढ़ से करणीसिंह बाना, ओमनाथ सिद्ध, खेतनाथ सिद्ध, तुलछनाथ सिद्ध सहित सिद्ध समाज के सैंकड़ों गणमान्य जनों ने यह मांग विधायक सारस्वत के समक्ष रखी।
ट्रोमा सेन्टर निर्माण की मांग को लेकर धरने को 61वां दिन, आखिर किसका इंतजार?
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में उपखण्ड कार्यालय के आगे पिछले दो महिने से ट्रोमा सेन्टर निर्माण की मांग को लेकर धरना जारी है। आज धरने को 61वां…