
समाचार गढ़, 18 मई। श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। अनैतिक कार्यों की सूचना पर पुलिस ने मोमासर बास के एक मकान पर दबिश दी, जहां से तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई सीओ निकेत पारीक के निर्देश पर की गई। दबिश के दौरान जब आरोपी पुलिस से उलझने लगे, तो सभी को हिरासत में ले लिया गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस को उक्त मकान में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए मकान को घेरकर दबिश दी। इस दौरान महिला हेमासर निवासी गोदावरी को, सुजानगढ़ से बुलाई गई 2 युवतियों को व 2 युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
सीओ निकेत पारीक ने आमजन से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।