समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के पुलिस थाने के नेशनल हाइवे 11 पर पुलिस द्वारा हेलमेट नहीं लगाने, भारी वाहन, ऑवरलोड वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। हैड कांस्टेबल आवड़दान के नेतृत्व में की जा रही कार्रवाई में नेशनल हाइवे पर आने जाने वाले बाइक सवार को रोककर, भारी वाहन व ओवरलोड वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे जा रहे है। बता दें कि नेशनल हाइवे 11 पर आये दिन सड़क हादसे हो रहे है। ऐसे मे पुलिस द्वारा समझाईश के साथ चालान काटे जा रहे है।