
समाचार गढ़, 4 फरवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। बिग्गा के पास स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर तीन लोगों का अपहरण करने और 15 लाख रुपये फिरौती मांगने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि सुरपुरा नोखा निवासी सुंदरलाल, उसके 10 वर्षीय बेटे पीयुष और भागीरथ का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक और थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। श्रीडूंगरगढ़ और सेरूणा पुलिस ने मिलकर नाकाबंदी की और गाड़ी की लोकेशन ट्रेस कर पीछा किया। आखिरकार पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर तीनों पीड़ितों को सकुशल छुड़ा लिया।
पुलिस ने इस मामले में कन्हैयालाल (हेमासर), रामस्वरूप (तेजरासर) और मोहित जाट (तेजरासर) को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।