
समाचार गढ़, 4 फरवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। जयपुर में आज मंगलवार को प्रदेशभर के सरपंच एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का आभार जताएंगे। कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने सरपंचों को ही प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत सरपंचों में उत्साह है। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच एवं प्रशासक सोमवार को सामूहिक रूप से जयपुर रवाना हुए। जयपुर में सरपंच संघ राजस्थान द्वारा पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के प्रशासक भी भाग लेंगे। इस अवसर पर शेरूणा से एडवोकेट रणवीरसिंह, बिग्गाबास रामसरा से लक्ष्मणराम जाखड़, ऊपनी से रामेश्वरलाल गोदारा, राजेडू से श्रीराम गरूआ, पुंदलसर से सीताराम सेन, जाखासर से समुद्रराम सारण, बापेऊ से ज्ञानाराम ज्याणी, कल्याणसर से राकेश कुमार, कुंतासर से ओंकारमल, डेलंवा से डालूराम, बरजांगसर से रामनारायण, जैतासर से सहीराम नायक, पूनरासर से प्रकाशनाथ सिद्ध, दुसारणा से शेरसिंह, ठुकरियासर से बुधराम गांधी, देराजसर से गोविंदराम, इंदपालसर गुंसाईसर से सुभाष नायक, धीरदेसर चोटियान से रामचंद्र चोटिया, सत्तासर से सुनील मलिक, सुरजनसर से ओमप्रकाश सारस्वत और आडसर से शिव जोशी सहित अन्य प्रशासक जयपुर पहुंचे हैं। सरपंचों के प्रशासक बनाए जाने के निर्णय से स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक सुगमता बनी रहेगी। जयपुर में आयोजित इस समारोह में प्रशासक अपनी भूमिका एवं पंचायत सशक्तिकरण पर विचार-विमर्श करेंगे।