श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को मिली 6 नये डाकघरों की सौगात
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र कों 6 नए डाकघरों की सौगात मिली है। यह डाकघर धोलिया, लाधड़िया, धर्मास, सोनियासर ऊंचाईड़ा, लालासर व बनिया में खोले जाएंगे। जानकारी के अनुसार इन सभी जगहों पर दो-दो पद है। वहीं एक सप्ताह के अन्दर ही ग्रामीणों को डाकघर की सुविधाएं मिल सके इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। इन सभी जगहों पर नए डाकघर खुलने से ग्रामीणों को कई प्रकार की सुविधाएं गांव में ही मिलनी शुरू हो जायेगी।