संभागीय आयुक्त ने मंहगाई राहत कैम्प का किया औचक निरीक्षण
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सरकार द्वारा चलाया जा रहा मंहगाई राहत कैम्प में आमजन के काम हो रहे है या नहीं इसको लेकर बीकानेर संभागीय आयुक्त संभाग के दौरे पर है। इसी दौरे को लेकर वे आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और पंचायत समिति में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। इसदौरान उनके साथ उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी भी साथ रहे। उन्होंने कैम्प का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों से बातचीत की और वहां मौजूद लोगों से भी फीडबैक लिया। इस दौरान कैम्प की व्यवस्थाओं को ठीक पाया।