समाचार गढ़, 14 सितम्बर। नेशनल हाईवे 11 पर तहसील कार्यालय के सामने अभी कुछ देर पहले टवेरा कार और बाइक की जोरदार टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान जेतासर निवासी किसनलाल, पुत्र भंवरलाल जाखड़ के रूप में हुई है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…