समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आज सुबह 9.30 बजे एक ट्रोले ने पैदल चल रहे 2 युवकों को टक्कर मार दी। ये हादसा सातलेरा से बिग्गा के बीच हुआ है। ये दोनों युवक पैदल खारड़ा से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे।
दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल में आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की के सेवादार भी पहुंच गए।
दोनों घायलों में से एक गंगाधर पुत्र सांवरमल ब्राह्मण निवासी खारड़ा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुखदेव पुत्र तेजाराम ब्राह्मण निवासी खारड़ा को बीकानेर रेफर किया जा रहा है।