
समाचार गढ़ 10 जून 2025 प्रगतिशील राजस्थान की दिशा में कार्य कर रही भाजपा सरकार के एक वर्ष की जनहितकारी उपलब्धियों को समाहित करने वाली पुस्तिका का विमोचन भाजपा प्रदेश कार्यालय, जयपुर में किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल राठौर ने पुस्तिका का लोकार्पण अपने कर कमलों से किया।

विमोचन कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लेकर धरातल पर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ गरीब, किसान, महिला और युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं।

प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी और हम सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। विमोचित पुस्तिका में श्रीडूंगरगढ़ सहित पूरे प्रदेश में पिछले एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों, नीतियों, योजनाओं और जनकल्याणकारी प्रयासों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है।