प्रदेश उपाध्यक्ष भादू ने पांच गांवों का किया दौरा, पहुंचे घर-घर, राहुल गांधी का दिया संदेश
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मूलाराम भादू कांग्रेस क हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत हर दिन गांवों पहुंच रहे है। सोमवार को भादू बींझासर, लोडेरा, माणकरासर, कुंतासर एवं मोमासूर गावों में जाकर घर-घर पहुंचे और भारत जोड़ों यात्रा का संदेश व हाथ से हाथ जोड़ों अभियान का संदेश पहुंचाया। इस दौरान भादू ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी ग्रामीणों को अवगत करवाया। ग्रामीणों का इन जनहितेषी योजनाओं से जुड़ने की बात कही। भादू ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवार योजना, महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय सहित कई योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया। इस दौरान इस दौरान सरपंच ग्राम पंचायत बींझासर, पूर्व प्रधान भागूराम सऊ, उप-सरपंच कुत्तासर बाबुलाल सऊ, पूर्व-उप-सरपंच मोमासर मालाराम सिवल, नानुराम, तोलाराम कड़वासरा, जगदीश कदवासरा, भैराराम गोदारा, मालाराम कड़वासरा कानाराम गोदारा, प्रदाराम गोदारा, भामराज गोदारा, रामेश्वरलाल गोदारा मोहनराम गोदारा, ईमरताराम गोदारा, धन्नाराम कुलडीया, देवाराम भुंकर, मुलाराम, भुंकर, सुरजाराम मेघवाल, मालसिंह राजपुत, पेमाराम कुलड़िया, धन्नाराम पूनियां, सांवताराम सिहाग, भंवरलाल कुलड़ियां रामेश्वरलाल रायल, सुगनाराम सऊ, मुन्नीराम सऊ, सुगनादराम गोदारा, पुरखाराम सिवल, तुलसीराम बागड़वा, चनणाराम गोदारा, सुरजाराम बोरड़, दानराम गोदारा, दानाराम सारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


