
श्रीडूंगरगढ़ में मिली तिपहिया वाहन की स्टेपनी, मालिक संपर्क करें
समाचार गढ़ 1 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के बिग्गाबास निवासी किशन सुथार को करीब पांच-छह दिन पहले एक तिपहिया वाहन या ऑटो की टायर की स्टेपनी मिली है। इस संबंध में उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने में भी सूचना दी है। यदि किसी वाहन मालिक की स्टेपनी कहीं गिर गई हो और वह उसे वापस पाना चाहता हो, तो वह किशन सुथार से संपर्क कर सकता है। स्टेपनी के मालिक सुथार के मोबाइल नंबर 7976848424 पर संपर्क करके उनसे अपनी स्टेपनी प्राप्त कर सकता है।
ईमानदारी की मिसाल: गुम हुआ मोबाइल लौटाया, मजदूर के चेहरे पर लौटी खुशी
समाचार गढ़ 1 मार्च 2025 आडसरबास में श्यामजी के मंदिर वाली गली में मजदूरी करने वाले धनराज नाई (भादासर) का मोबाइल गुम हो गया था। ऑटोचालक मनीराम को यह मोबाइल मिला, जिसके बाद उन्होंने आनंद जोशी से संपर्क किया। जोशी ने धनराज से संपर्क कर मोबाइल लौटाया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी लौट आई।