
समाचार गढ़ 1 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के बिग्गाबास स्थित सूर्या पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहने वालों को पुरस्कार वितरण किया गया।
संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने बताया कि गत दिनों शाला में स्कूली विद्यार्थियों के लिए क्रिकेट,खो खो, बैडमिंटन, कबड्डी, रिले दौड़,म्यूजिकल चेयर,लंबी कूद,ऊंची कूद सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10 के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दरम्यान शिक्षक दिलीप मीणा,राजूराम भार्गव,नदीम चेजारा,बाबूलाल स्वामी, जगदीश प्रजापत,मनीषा दर्जी,नीतू सोनी, दिव्या स्वामी,अंकिता प्रजापत व वंदिता स्वामी ने अपनी भागीदारी निभाई।



