समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 5 लोगों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे लाठियां लेकर आमने सामने हो गए और थानाधिकारी की समझाइश पर भी नहीं माने। मामला कस्बे की स्टेशन रोड पानी टंकी के पास का है। यहां दो गुट आपस में भिड़ गए और लाठियां चलाने लगे मौके पर जब पुलिस पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में भीड़ इक्कठी थी। पुलिस ने दोनों पक्षो से समझाईस की लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने एक पक्ष के मोमासर बास निवासी मोहम्मद तौफिक एवं मोहम्मद अकबर एवं दूसरे पक्ष के देवनारायण कालोनी के अजरुद्दीन, मोमासर बास के रियाजुद्दीन और राजू इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें तीन जनों को चोटें भी आई जिनका पुलिस ने अस्पताल में उपचार करवाया। झगड़ा देवनारायण कॉलोनी युवक बाइक पर गुजर रहा था और यह बाइक मोमासर बास के युवक के थोड़ी टच हो गई थी जिसके बाद पूरा घटनाक्रम हुआ।