समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाने में तैनात पुलिस कर्मी पर डंडे से हमला करने वाले युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हुआ है। घटना मंगलवार रात 8 बजे की है जब कॉन्स्टेबल पवन कुमार वर्मा अपने घर से थाने की तरफ आ रहा था। इस दौरान रास्ते में कॉन्स्टेबल पर गाड़ी साइड में करने की बात को लेकर एक युवक ने हमला कर दिया। आरोपी पवन रास्ते में अपने हाथ में लकड़ी का डण्डा लिए सड़क के बीच में खड़ा था। पुलिसकर्मी पवन ने हॉर्न बजाया लेकिन वह रास्ते से नहीं हटा। पवन ने उसे हटने को कहा तो युवक ने गाली गलौच करते हुए उस पर हमला कर दिया एवं सर पर डंडे से वार किया।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…