रोका रास्ता, निकाली गालियां, मारपीट की, छीने रूपये, श्रीडूंगरगढ़ का मामला, थाने में दर्ज
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाने में रास्ता रोककर, गालियां निकालने व मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ के गणपति नगर के जगदीश प्रसाद पुत्र चोखाराम जाट ने सीताराम पुत्र अमराराम मेघवाल के खिलाफ आरोप लगया है। पार्थी ने पुलिस को बताया कि 5 मार्च को गांव बाना में शाम 3 बजे के करीब आरोपी ने रास्ता रोका और गालियां निकाली, मारपीट की और कपड़े भी फाड़ दिए। मोबाईल फेंक दिया तथा जेब से 8700 रूपए छीन लिए। जांच आवड़दान को सुपुर्द की गई है।