समाचार गढ़, 16 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ और सेरूणा पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग मामलों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया और दो को जुर्म प्रमाणित होने पर हवालात भेजा। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई रविन्द्र सिंह ने बाइक चोरी के आरोप में कालूबास निवासी प्रदीप ब्राह्मण, मानसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। दोनों को हवालात में बंद किया गया है। वहीं, एएसआई हेतराम ने कितासर बीदावतान निवासी ओमप्रकाश जाट को अपने पिता के साथ झगड़ा करने पर शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। मोमासर बास निवासी मोहन कुम्हार, जेतासर निवासी बाबूलाल गोस्वामी, कालूबास निवासी रामलाल माली, कालूबास निवासी विष्णु प्रजापत और पूनमचंद मेघवाल को उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार किया गया। सेरूणा थाना क्षेत्र में हेड कांस्टेबल आवड़दान ने शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए नारसीसर निवासी सुनील नायक को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया। एएसआई चौनदान ने शराब के नशे में संदिग्ध हरकत करते हुए जोधासर निवासी सलीन नाथ को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…