समाचार गढ़, 16 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के घुमचक्कर से बाजार जाने वाले मार्ग में स्थित पुराना बिजली घर भवन बारिश के मौसम में गिर गया है। सौभाग्य से, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस भवन का निर्माण बहुत पहले हुआ था और इसमें अब कोई विभागीय गतिविधि संचालित नहीं हो रही थी। आसपास के निवासियों ने कई बार इस पुराने और जर्जर भवन को गिराने की मांग की थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यह भवन स्वतः ही धराशायी हो गया। इस घटना ने विभाग की उदासीनता को उजागर किया है और आसपास के निवासियों में नाराजगी और चिंता बढ़ा दी है। बीकानेर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिससे आगामी दिनों में और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…