समाचार गढ़, 16 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के घुमचक्कर से बाजार जाने वाले मार्ग में स्थित पुराना बिजली घर भवन बारिश के मौसम में गिर गया है। सौभाग्य से, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। इस भवन का निर्माण बहुत पहले हुआ था और इसमें अब कोई विभागीय गतिविधि संचालित नहीं हो रही थी। आसपास के निवासियों ने कई बार इस पुराने और जर्जर भवन को गिराने की मांग की थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार, लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यह भवन स्वतः ही धराशायी हो गया। इस घटना ने विभाग की उदासीनता को उजागर किया है और आसपास के निवासियों में नाराजगी और चिंता बढ़ा दी है। बीकानेर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिससे आगामी दिनों में और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…