
समाचार गढ़ 26अप्रेल 2025 पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा एक्शन लिया है। अब तक लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े छह आतंकियों के घरों को ब्लास्ट कर गिरा दिया गया है। इन आतंकियों में आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद, अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अहसान 2018 में पाकिस्तान से आतंकी ट्रेनिंग लेकर लौटा था, वहीं आसिफ और आदिल का नाम हालिया हमले में भी सामने आया है।
त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान ये कार्रवाइयाँ हुईं। वहीं, पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।
प्रदेश में सुरक्षा हालात को देखते हुए मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और एक विशेष कंट्रोल रूम से हालात पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है।
इसी बीच, शनिवार सुबह गुजरात पुलिस ने सूरत और अहमदाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया था कि अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द वापस भेजा जाए।