समाचार गढ़, 26 मई, श्रीडूंगरगढ़। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष पद के लिए तमाम चर्चाओं का आज विराम लग गया है। प्रबुद्ध समाजसेवी भीखमचन्द पुगलिया की धर्मपत्नी सुशीला देवी पुगलिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। आज रविवार को सभा भवन में आम सभा व चुनाव आयोजित हुए। निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया एवं मंत्री पवन सेठिया ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव अधिकारी तेजकरण डागा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चार जनों ने नामांकन दाखिल किया गया था। लेकिन उसके बाद चारों ने सर्वसम्मति से सुशील देवी पुगलिया को अध्यक्ष पद के लिए अनुमोदन किया। सुशीला देवी स्वयं कई संस्थाओं में पदाधिकारी है और उनके पति भीखमचन्द पुगलिया व ससुर धर्मचन्द पुगलिया की समाजसेवी के रूप में पूरे देशभर में विशिष्ट पहचान है। सभा को अब नए अध्यक्ष मिलने के बाद कई विशेष विकास के कार्य होंगे।
आज बीकानेर पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रात 10 बजे पहुंचेगें श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 3 नवम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। केंद्रीय विधि और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज दोपहर 2:20 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आगमन करेंगे। बीकानेर में वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों और…